Noida News: सहकर्मी पर रॉड से हमला, सिर पर लगे टांके
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में साइट-5 की होम एंड वी कंपनी के कर्मचारी ने कुछ सहकर्मियों पर रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। बदायूं के रहने वाली पीड़ित रिंकू भाटिया ने बताया कि वह वर्तमान में गांव खानपुर में रहते हैं। गुरुवार रात करीब 8:10 बजे वह कंपनी की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाहर निकले। तभी राहुल, अमन, करण और अन्य युवक राहुल बिना किसी कारण गालीगलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो लात-घूसों और बेल्ट से मारने लगे। राहुल ने रिंकू के सिर पर रॉड वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में 5 से 6 टांके लगे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:10 IST
Noida News: सहकर्मी पर रॉड से हमला, सिर पर लगे टांके #AttackOnColleagueWithRod #StitchesOnHead #SubahSamachar
