Noida News: कहासुनी के बाद युवक को चाकू मारकर किया घायल

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में नशे में कहासुनी के दौरान एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से दूसरे युवक पर हमला कर दिया। इसमें युवक घायल हो गया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के सहरसा निवासी चंदन कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि वह मजदूरी करता है। 27 अक्टूबर को साथियों के साथ छठ पूजा देखने के लिए के लिए बहलोलपुर गया था। वहां सभी दोस्तों ने शराब पी ली थी। सभी लोग सेक्टर-63 के सी ब्लॉक स्थित एक कंपनी के पास पहुंचे तो वहां नन्हे से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि नन्हे ने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कहासुनी के बाद युवक को चाकू मारकर किया घायल #AttackOnBoyByKnief #SubahSamachar