जानना जरूरी: क्या एटीएम से निकला फटा हुआ नोट बैंक में बदलवाया जा सकता है?

आज के समय एटीएम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कई बार हम अपनी जरूरत के मुताबिक एटीएम मशीन का सहारा पैसे निकालने के लिए लेते हैं। एटीएम सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है। हालांकि, कई बार एटीएम से पैसे निकालने का हमारा अनुभव काफी खराब रहता है। अक्सर देखने को मिलता है कि एटीएम से पैसे निकालते समय कुछ लोगों का पैसा फटा हुआ निकलता है, ऐसी स्थिति में वे काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि इस तरह के नोट को न तो दुकानदार लेता और न ही इसे आप बैंक में जमा कर सकते हैं। अब सवाल है कि क्या एटीएम से निकले फटे नोट को वापस किया जा सकता है इसका जवाब है हां। आज हम आपको एटीएम मशीन से निकले फटे नोट को बदलवानेकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। Indian Railways: ट्रेन में सफर करते समय अगर की ये गलतियां, तो जाना पड़ सकता है जेल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जानना जरूरी: क्या एटीएम से निकला फटा हुआ नोट बैंक में बदलवाया जा सकता है? #Utility #National #AtmTornNote #AtmCashIssue #BankingComplaintProcess #AtmRefundRules #SubahSamachar