Athletics Championship: एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी, जानें वजह
मौजूदा एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी अगासरा ने रविवार को कहा कि मई में लगी कोहनी की चोट के कारण वह अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी जबकि उन्होंने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है। 22 वर्षीय नंदिनी को मई में दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप में हेप्टाथलीट का स्वर्ण पदक जीतने के कारण 13-21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अस्थायी स्थान मिला है। नियमों के अनुसार एथलीट टोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए 'सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं (मैराथन को छोड़कर) में क्षेत्रीय चैंपियन के रूप में क्वालिफाई कर सकते हैं, बशर्ते कि उसी स्पर्धा में क्वालिफाई कर सकते हैं कि उसी स्पर्धा में उसी क्षेत्र से किसी अन्य एथलीट की (विश्व रैंकिंग के अनुसार) कोई बेहतर प्रविष्टि नहीं हो।' चूंकि रविवार तक विश्व एथलेटिक्स सूची (रोड टू टोक्यो) में कोई अन्य एशियाई एथलीट नहीं है जो कि क्वालfफिकेशन के लिए अंतिम तारीख है, इसलिए नंदिनी को वैश्विक संस्था से आमंत्रण मिलने की उम्मीद है। हालांकि, राष्ट्रीय महासंघ (एएफआई) के पास अपने चयन मानदंडों के आधार पर उनका नाम दर्ज करने या नहीं करने का अंतिम अधिकार होगा, लेकिन नंदिनी ने कहा कि एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें अब भी बाईं कोहनी में दर्द महसूस हो रहा है। नंदिनी ने बताया, 'एशियाई चैंपियनशिप के दौरान लगी चोट के बाद मैं अब भी रिहैब पर हूं। मुझे अब भी अपनी बाईं कोहनी में दर्द महसूस हो रहा है। इसलिए अपने कोच (एएन शाजी) से सलाह लेने के बाद मैंने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।' नंदिनी फिलहाल हैदराबाद स्थित अपने घर पर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 09:21 IST
Athletics Championship: एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी, जानें वजह #OtherSports #International #WorldAthleticsChampionship #AsianChampion #Heptathlete #NandiniAgasara #WillNotParticipate #WorldChampionship #SubahSamachar