अटलपुरम : सेक्टर-2 व 3 में 374 भूखंडों के लिए दोगुने से ज्यादा दावेदार

आगरा। ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में विकसित हो रही अटलपुरम टाउनशिप फेज-1 में सेक्टर-2 व 3 में 374 भूखंडों की खरीद के लिए 783 आवेदन आए हैं। 17 से 24 नवंबर तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका है। त्रुटि नहीं सुधारी गई तो आवेदन निरस्त हो जाएंगे। दो दिसंबर को सूरसदन में लॉटरी ड्रॉ से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित अटलपुरम टाउनशिप तीन फेज में विकसित की जाएगी। फेज-1 में 3 सेक्टर हैं। सेक्टर-1 में 280 भूखंड बिक चुके हैं। सेक्टर-2 व 3 के 374 भूखंडों की बिक्री के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने 29 सितंबर से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 783 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्माेली के अनुसार आवेदन फार्म, अभिलेखों का परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण के बाद 17 नवंबर को त्रुटि सुधार के लिए सूची एडीए में चस्पा की जाएगी। आवेदक सूची में अंकित त्रुटि का सुधार करने के लिए एडीए कार्यालय जा सकते हैं। फाइनल सूची के आधार पर 2 दिसंबर को लॉटरी ड्रॉ से भूखंडों का आवंटन सूरसदन में किया जाएगा। फेज-2 व 3 के लिए शुरू होंगे पंजीकरण - पहला फेज 2 दिसंबर को पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद एडीए फेज-2 व 3 के सभी सेक्टर में भूखंडों की बिक्री शुरू करेगा। फेज-2 व 3 में पांच सेक्टर हैं। इनमें आवासीय भूखंडों की बिक्री होगी। 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर का रेट है। आरक्षित वर्ग को भूखंड मूल्य का पांच प्रतिशत धनराशि जमानत राशि के तौर पर ऑनलाइन पंजीकरण के समय जमा करानी होगी। लॉटरी ड्रॉ में असफल होने पर आवेदक को एडीए जमानत राशि वापस करेगा। सुपर एचआईजी के लिए नहीं मिले खरीदार - 374 भूखंडों में एमआईजी-3 टाइप 91 भूखंड हैं। जिनके लिए 490 आवेदन आए हैं। एचआईजी 201 भूखंडों के लिए 259 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि, सुपर एचआईजी जिनका क्षेत्रफल 250 वर्ग मीटर से अधिक है, उनके लिए एडीए को खरीदार नहीं मिल रहे। सुपर एचआईजी 82 भूखंडों के लिए 34 लोगों ने आवेदन किए हैं। 50 से अधिक भूखंडों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अटलपुरम : सेक्टर-2 व 3 में 374 भूखंडों के लिए दोगुने से ज्यादा दावेदार #Atalpuram:MoreThanDoubleTheNumberOfClaimantsFor374PlotsInSectors2And3 #SubahSamachar