UP: बुखार और अस्थमा हुआ जानलेवा...24 घंटे में तीन लोगों की मौत, मरीजों में ये लक्षण आ रहे सामने
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अस्थमा के साथ बुखार जानलेवा बन रहा है। बीते 24 घंटे में सांस लेने में दिक्कत के कारण जिला अस्पताल पहुंचे दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, बुखार से पीड़ित महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल काॅलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है। जिले में दिवाली के बाद अचानक अस्थमा और निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ चली है। सोमवार को महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 1249 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। 43 मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। शहर के मोहल्ला ककरइया निवासी सीमा देवी (46) पत्नी अशोक को पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। सोमवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला रघुराजपुरी निवासी रामनरेश (76) को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार की शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। गांव अंजनी निवासी कम्मोद सिंह (85) को भी सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता का कहना था कि महिला को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दो अन्य मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए थे जिन्हें हर संभव उपचार दिया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:43 IST
UP: बुखार और अस्थमा हुआ जानलेवा...24 घंटे में तीन लोगों की मौत, मरीजों में ये लक्षण आ रहे सामने #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #Asthma #Fever #Pneumonia #PatientDeaths #DistrictHospital #SaifaiMedicalCollege #RespiratoryProblems #UpHealth #Post-diwaliIllness #अस्थमा #SubahSamachar
