Noida News: एस्टर स्कूल और खुर्राट 11 फाइनल में

शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में हासिल की जीतनोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रहे 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रोमांचक सेमीफाइनल खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एस्टर स्कूल ने नोएडा वॉरियर्स को 7 रन से मात दी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में खुर्राट 11 ने पायोनियर क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हरा दिया। बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्टर स्कूल ने अर्जुन भारद्वाज के 63 और अनिकेत सिंह के 34 रन की मदद से 172 रन बनाए। जवाब में नोएडा वॉरियर्स ने 165 रन ही बना सके। टीम के लिए सिद्धार्थ जून ने 35 और तरुण बिष्ट ने 28 रन बनाए लेकिन जीत से सात रन दूर रह गए। एस्टर के कनिष्क भाटी और स्पर्श जैन ने 2-2 विकेट लिए। अर्जुन भारद्वाज मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, तरुण बिष्ट को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका में रवींद्र चौहान और राजीव चौहान ने निभाई जबकि स्कोरर अतुल पाल रहे। दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। सत्यम ने 57 और दिनेश ने नाबाद 23 रन बनाए। खुर्राट 11 के अमित ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने हुए खुर्राट 11 ने मडी कैफ के नाबाद 44 और आकाश तोमर के 42 रन की लमदद से 2 विकेट से जीत हासिल कर ली। अंत में मैन ऑफ द मैच अमित नगर को मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एस्टर स्कूल और खुर्राट 11 फाइनल में #AsterSchoolAndKhurrat11InTheFinals #SubahSamachar