Reliance: रूसी तेल खरीद से जुड़े प्रतिबंधों पर रिलायंस की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से रूसी कच्चे तेल के आयात के लिए लगाए गए हालिया प्रतिबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने कहा, "हमने यूरोपियन यूनियन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका की ओर से रूस से कच्चे तेल के आयात और यूरोप में रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है। रिलायंस अभी नए कंप्लायंस की जरूरतों सहित इसके असर का आकलन कर रहा है। हम यूरोप में रिफाइंड प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर ईयू के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। जब भी इस संबंध में भारत सरकार से कोई गाइडेंस मिलेगा, हमेशा की तरह हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे। रिलायंस ने सदैव भारत की एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी है।" कंपनी ने कहा कि कंपनी प्रतिबंधों और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का पालन करने के अपने बेदाग रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और कंप्लायंस ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रिफाइनरी ऑपरेशंस में जरूरी फेरबदल करेगी। रिलायंस ने बताया कि सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट, बदलते मार्केट और रेगुलेटरी स्थितियों को देखते हुए बदलते रहते हैं, यह इंडस्ट्री के लिए आम बात है। रिलायंस अपने सप्लायर्स के साथ संबंधों को बनाए रखते हुए, इन स्थितियों से निपटेगा। रिलायंस को भरोसा है कि यूरोप समेत घरेलू और एक्सपोर्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए, उसकी विविध स्रोतों से कच्चे तेल की आपूर्ति की रणनीति, रिफाइनरी ऑपरेशंस में स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगी।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:00 IST
Reliance: रूसी तेल खरीद से जुड़े प्रतिबंधों पर रिलायंस की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे #BusinessDiary #National #SubahSamachar
