Una News: विधानसभा अध्यक्ष का ऊना पहुंचने पर गर्मजोशी भरा स्वागत

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अगस्त को ऊना में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 14 अगस्त की शाम ऊना पहुंचने पर पठानिया का भव्य एवं गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा व सुदर्शन बबलू, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 11 बजे पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेने के बाद जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।तिरंगे की रोशनी से जगमगाया ऊनास्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऊना शहर तिरंगे की रोशनी से सजा हुआ है। जिला प्रशासन ने इसके लिए पिछले दिनों से तैयारी शुरू कर दी थी। वीरवार शाम को लघु सचिवालय सहित जिले के प्रमुख स्थलों पर तिरंगे रंगों की रोशनी जगमगा उठी। यह नजारा न केवल शहरवासियों, बल्कि एनएच से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी मंत्रमुग्ध कर गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: विधानसभा अध्यक्ष का ऊना पहुंचने पर गर्मजोशी भरा स्वागत #AssemblySpeakerReceivesWarmWelcomeOnReachingUna #SubahSamachar