गम में डूबा असम! दिवाली कार्यक्रम में आयोजकों ने किए बदलाव, जुबीन गर्ग के निधन की वजह से लिया गया फैसला
हाल ही में असमिया गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया। इसके ठीक एक महीने के बाद असम, दिवाली और काली पूजा उत्सव मनाने के लिए तैयार है। ऐसे में कई आयोजकों ने इस साल की काली पूजा और दिवाली को जुबीन गर्ग को समर्पित करने का फैसला किया है। नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन गुवाहाटी में, कालापहाड़ के कॉलोनी बाजार में मौजूद विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब ने महादेव (भगवान शिव) थीम पर काली पूजा उत्सव का आयोजन किया है। यह पूजा 20 अक्तूबर से शुरू होगी। क्लब के संयुक्त सचिव शशांक चक्रवर्ती ने एएनआई को बताया 'इस साल हम 61वां काली पूजा उत्सव मना रहे हैं। हमारे मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर, हमने कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। हमने अपना मंच अपने प्रिय गायक को समर्पित किया है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:27 IST
गम में डूबा असम! दिवाली कार्यक्रम में आयोजकों ने किए बदलाव, जुबीन गर्ग के निधन की वजह से लिया गया फैसला #Bollywood #Entertainment #National #Assam #ZubeenGarg #ZubeenGargDeath #KaliPuja #Diwali #DiwaliAfterZubeenGarg #NoPorgram #SubahSamachar