Bulandshahar: हृदयगति रुकने से असम राइफल्स के जवान का निधन, पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

असम राइफल्स में तैनात औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगलाकरन निवासी जवान अरुण राघव का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। 4 दिसंबर को हुई इस दुखद घटना के बाद, सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को सेना की एक टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया। इस दौरान पूरे गांव में गमगीन माहौल रहा और नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी गई। जवान अरुण राघव के पार्थिव शरीर को गांव पहुंचने पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिवदेह पर असम राइफल्स के जवानों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी। इस भावुक क्षण में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जवान की पत्नी और मां सदमे से बेसुध हो गईं, जबकि अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के सदस्यों ने जवान के शव को देखकर दहाड़ें मारकर अपना दुख व्यक्त किया। पूरे गांव में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahar: हृदयगति रुकने से असम राइफल्स के जवान का निधन, पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई #CityStates #Bulandshahar #AssamRifles #SubahSamachar