असम पंचायत चुनावः 14 जिलों में पंचायत वोटिंग आज; एनडीए को बढ़त, कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत
परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इसमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, माजुली और जोरहाट जैसे अहम जिले शामिल हैं। पहला चरण आज (शुक्रवार) जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। 11 मई को नतीजे आएंगे। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। वहीं, वोटों की गिनती दोनों चरणों के लिए 11 मई को एक साथ होगी। पहले चरण के लिए 14 जिलों में प्रचार का शोर बुधवार शाम थम गया, आज वोटिंग होगी। इसमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, माजुली और जोरहाट जैसे अहम जिले शामिल हैं। चुनाव के इस पहले पड़ाव में एनडीए और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। एडनीए की तरफ से जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया पूरी ताकत लगा रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, भूपेन बोरा, प्रद्युत बोरदोलोई और रकीबुल हुसैन मोर्चा संभाल रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि अगर किसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की जरूरत पड़ी तो पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे के लिए 9 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। इन 14 जिलों में आज होगा मतदान पहला चरण 2 मई को आयोजित किया जाएगा और इसमें राज्य के 14 जिलों में मतदान होगा। इस चरण में शामिल जिलों में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि शामिल हैं। किसके पास कितनी सीटें, एनडीए को निर्विरोध बढ़त अब तक के आंकड़े एनडीए के पक्ष में भारी झुकाव दिखा रहे हैं। 348 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें 325 सीटें एनडीए के खाते में गईं। भाजपा: 35 जिला परिषद + 259 आंचलिक परिषद एजीपी: 2 जिला परिषद + 29 आंचलिक परिषद विपक्ष भी कुछ जगहों पर सक्रिय रहा निर्दलीयः 15 आंचलिक परिषद सीटें कांग्रेस: 9 सीट एआईयूडीएफ : 1 सीट दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान 7 मई को 13 जिलों में वोट डाले जाएंगे। इनमेंधुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई, नगांव, मोरीगांव, दरांग शामिल हैं।असम के 7 जिले छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं, जहां पंचायत की जगह स्वायत्त परिषदों के चुनाव होते हैं। कितने मतदाता कितने केंद्र कुल मतदाता: 1,80,36,682 पुरुष: 90,71,264 महिलाएं:89,65,010 अन्य: 408 कुल मतदान केंद्र: 25,007
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 07:10 IST
असम पंचायत चुनावः 14 जिलों में पंचायत वोटिंग आज; एनडीए को बढ़त, कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत #IndiaNews #National #AssamPanchayatElection #Tinsukia #Dibrugarh #Sivasagar #Majuli #Jorhat #SubahSamachar