Asia Cup: 'हजारों गेंदें फेंकीं', अर्शदीप एशिया कप टी20 में कहर बरपाने को तैयार, इंग्लैंड में कर रहे थे तैयारी
एशिया कप टी20 का आगाज नौ सितंबर से होने जा रहा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इसमें कहर बरपाने को तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लंबे होते इंतजार के बीच अर्शदीप ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है। इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती तीन टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बाद अर्शदीप के पास चौथे और पांचवें टेस्ट में डेब्यू का मौका था लेकिन बाएं अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:30 IST
Asia Cup: 'हजारों गेंदें फेंकीं', अर्शदीप एशिया कप टी20 में कहर बरपाने को तैयार, इंग्लैंड में कर रहे थे तैयारी #CricketNews #International #AsiaCupT20 #AsiaCup #ThrewThousandsOfBalls #ArshdeepSingh #IsReadyTo #WreakHavoc #AsiaCup2025 #WasPreparingIn #EnglandTour #SubahSamachar