Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग? चार दावेदार, सैमसन-यशस्वी और अभिषेक-गिल के बीच टक्कर

इंग्लैंड दौरे की समाप्ती के बाद अब भारत का अगला असाइनमेंट एशिया कप है। इसकी शुरुआत नौ सितंबर से होगी और सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ ही करेगी। इसके बाद शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले चयनकर्ताओं के सामने असली चुनौती है। दरअसल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे और अब अगर ये एशिया कप के लिए खुद को उपलब्ध बताते हैं तो चयनकर्ताओं के सामने ये चुनौती होगी कि ओपनिंग के लिए किसे चुना जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग? चार दावेदार, सैमसन-यशस्वी और अभिषेक-गिल के बीच टक्कर #CricketNews #International #T20AsiaCup2025 #WhoShouldOpen #ForIndia #T20is #YashasviJaiswal #AbhishekSharma #SanjuSamson #ShubmanGill #SubahSamachar