ASI Suicide: खुदकुशी से पहले संदीप ने दूसरे कमरे में जाकर किससे की थी फोन पर बात? परिजन के इस सवाल से नया मोड़
रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्तूबर को आत्महत्या से पहले दूसरे कमरे में जाकर मोबाइल फोन पर किसी से बात की थी। यह कहना है उनके चचेरे भाई भूप सिंह लाठर का। संदीप के परिजन कहते हैं कि फोन किसका था इस बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। यह कॉल संदीप ने खुद नहीं की, बल्कि दूसरी तरफ से आई। इसके बाद करीब पौने 12 बजे वह स्कूटी से मामा के गांव लाढ़ौत पहुंचे। वहां सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दो सप्ताह बाद भी इस आखिरी कॉल का राज नहीं खुल सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:14 IST
ASI Suicide: खुदकुशी से पहले संदीप ने दूसरे कमरे में जाकर किससे की थी फोन पर बात? परिजन के इस सवाल से नया मोड़ #CityStates #Rohtak #Haryana #SandeepKumar #SandeepKumarAsiRohtak #SubahSamachar
