ASI Sandeep Lather Case: एएसआई संदीप परिवार ने मामले की जांच SIT से कराने की कि मांग

एएसआई संदीप सुसाइड केस की जांच एसआईटी से करवाई जाए। यह मांग संदीप के चचेरे भाई भूप सिंह लाठर ने की है। मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह से परिजन एसआईटी जांच की मांग करेंगे। ओएसडी दीपावली के बाद जुलाना में परिजनों से मिलने आएंगे। 24 अक्तूबर को एएसआई संदीप लाठर की तेरहवीं होगी। अभी तक सदर पुलिस ने मामले की जांच के लिए परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया है। उधर, मंथली प्रकरण की जांच डीएसपी गुलाब सिंह कर रहे हैं। शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की जा रही है। एएसआई संदीप के परिजनों ने बताया कि रविवार को दीपावली से एक दिन पहले भी उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह सहित आसपास के सैकड़ों लोग परिवार को सांत्वना देने उनके जुलाना स्थित आवास पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ASI Sandeep Lather Case: एएसआई संदीप परिवार ने मामले की जांच SIT से कराने की कि मांग #CityStates #Rohtak #Chandigarh-haryana #UpdateInAsiSuicideCase #RohtakNewsInHindi #LatestRohtakNewsInHindi #RohtakHindiSamachar #हरियाणान्यूज #रोहतकन्यूज #SuicideNote50CroreDeal #CbiInvestigationDemand #RohtakAsiSuicideCase #HaryanaPoliceCorruption #SubahSamachar