ASI Suicide: 'गोली की आवाज सुनी और मैं दौड़ा'... सबसे पहले किसने देखा एएसआई संदीप का खून से लथपथ शव?
रोहतक साइबरसेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने अपने मामा के खेतों में ट्यूबवेल की मोटर के लिए बने कोठरे की ऊपर की मंजिल में सुसाइड कर लिया। पुलिस जवान का शव सबसे पहले खेत में काम करने वाले प्रवासी मजदूर ने देखा। प्रवासी मजदूर का नाम जैलदार है जो उत्तर प्रदेश के बेहराइचजिले के तहत आने वाले गांव बख्तावरपुरा का रहने वाला है। जैलदार मृतक एएसआई के मामा के खेतों में काम करता है। वह करीब 15 साल से मृतक के मामा के खेतों में काम करता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:59 IST
ASI Suicide: 'गोली की आवाज सुनी और मैं दौड़ा'... सबसे पहले किसने देखा एएसआई संदीप का खून से लथपथ शव? #CityStates #Rohtak #Haryana #AdgpSuicideHaryana #HaryanaPoliceNews #SuicideInPoliceDepartment #WhoIsAsiSandeep #AsiSandeepNews #AdgpYPuranNews #SubahSamachar