अब पंजाब में ASI ने किया सुसाइड: डीआईजी हाउस में थी ड्यूटी, कनाडा में रहते हैं बच्चे; सिर में मारी गोली

लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के घर ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एएसआई तीर्थ सिंह (50) पिछले चार से पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। उसके साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन आठ की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ऐसी क्या परेशानी थी कि एएसआई तीर्थ सिंह को आत्महत्या करनी पड़ी। कनाडा में रहते हैं तीन बच्चे मूल रुप से मुल्लांपुर दाखा एरिया में रहने वाला तीर्थ सिंह पंजाब पुलिस में बतौर एएसआई तैनात था और चार पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी दे रहा था। उसके तीन बच्चे कनाडा में रहते है। पुलिस के मुताबिक तीर्थ सिंह डीआईजी हाउस में मिसलेनियस स्टोर कीपर की ड्यूटी करता था। देर रात अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार रात करीब 3 बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं गोली की आवाज सुनते ही हाउस में तैनात अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तीर्थ सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत डीआईजी और रानी झांसी रोड स्थित थाना आठ नंबर को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसीपी सिविल लाइन गुरइकबाल सिंह के मुताबिक तीर्थ सिंह ने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन से जानकारी जुटाई जा रही है कि सुसाइड करने की क्या वजहें थीं। पुलिस ने साथी कर्मचारियों से भी जानकारी ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अब पंजाब में ASI ने किया सुसाइड: डीआईजी हाउस में थी ड्यूटी, कनाडा में रहते हैं बच्चे; सिर में मारी गोली #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #LudhianaPolice #DigLudhiana #LudhianaAsiSuicide #SubahSamachar