Bullet Train: उद्घाटन पर अब 100 किमी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, मंत्री वैष्णव ने बताया- कब पूरी होगी परियोजना

भारत की पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के सूरत से वापी के बीच 100 किमी की दूरी तय करेगी। अगस्त 2027 में होने वाले उद्घाटन में बुलेट ट्रेन की पहली यात्रा इन दो स्टेशनों के बीच होगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने सूरत से बिलिमोर के बीच 50 किमी के हिस्से पर ही पहली यात्रा की बात कही थी। देश के पहले 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद में साबरमती से मुंबई के बीच किया जा रहा है। यह बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और दोनों जगहों के बीच की दूरी को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा करेगी। 2017 में बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। शुरुआत में इस परियोजना को दिसंबर 2023 तक पूरा करने प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों के चलते इस महत्वाकांक्षी परियोजना में देरी हुई। रेल भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में अपने उद्घाटन पर सूरत और वापी के बीच 100 किमी की दूरी तय करेगी। पहले यह 50 किमी के हिस्से तक ही सीमित था, जिसे बढ़ा दिया गया है।'' उन्होंने कहा, ''बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी 1 घंटे 58 मिनट में तय करेगी। इस दौरान ट्रेन चार स्टेशनों पर रुकेगी। अगर यह सभी 12 स्टेशनों पर रुकेगी तो पूरी दूरी तय करने में इसे 2 घंटे 17 मिनट लगेंगे।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूरत स्टेशन के हालिया दौरे पर रेल मंत्री ने कहा कि पीएम निर्माण की गति से बहुत खुश थे। उन्होंने बताया, ''पीएम मोदी ने कहा कि इस परियोजना से हमने जो सीखा है, उसका इस्तेमाल और जगहों पर होना चाहिए। केवल रेलवे और हाई स्पीड परियोजनाओं में ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी किया जाना चाहिए। '' उन्होंने कहा कि यह एक पेचीदा परियोजना है और सबसे बड़ी चुनौती इसका डिजाइन है। उन्होंने संभावना जताई कि यह परियोजना 2029 के आखिर तक पूरी हो जाएगी। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बुलेट ट्रेन के उद्घाटन पर कौन सी ट्रेन इस दूरी को तय करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bullet Train: उद्घाटन पर अब 100 किमी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, मंत्री वैष्णव ने बताया- कब पूरी होगी परियोजना #IndiaNews #National #AshwiniVaishnaw #BulletTrain #InauguralRun #Gujarat #Surat #Vapi #NarendraModi #SubahSamachar