Ashutosh Gowariker: जब आशुतोष से पूछा गया कि लगान के बाद वो कहां गायब हो गए, तो डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में शामिल थे। शुक्रवार को इस प्रतिष्ठितपुरस्कार के विजेताओं का एलान किया गया है, जिन्होंने साल 2023 की फिल्मों में शानदार योगदान दिया था। डायरेक्टर आशुतोष गोवारकिर से मीडिया ने बातचीत की और उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे, जिसका निर्देशक ने जबरदस्त जवाब दिया। आइए जानते हैं। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने दिया ये जवाब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के एलान के बाद एक मीडियाकर्मी ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से कहा कि वे अक्सर उनकी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' देखते हैं। इस पर निर्देशक ने जवाब देते हुए कहा, यह संजय लीला भंसाली की फिल्म है। 'द केरल स्टोरी' को अवॉर्डदिए जाने पर किया गया सवाल मीडिया से आगे बातचीत के दौरान निर्देशक से एक मीडियाकर्मी ने कहा कि 'लगान' के बाद वोनहीं दिखाई दे रहे थे। इसके जवाब में डायरेक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे लगता है कि 'लगान' के बाद आपने थिएटर जाना बंद कर दिया था। इसके बाद आशुतोष गोवारिकर से 'दे केरल स्टोरी' फिल्म को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल किया गया। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। यह खबर भी पढ़ें:71st National Film Award: शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं रानी; देखें पूरी लिस्ट इन्हें मिला नेशनल अवॉर्ड 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'कटहल' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार क्रमशः '12वीं फेल' और 'जवान' फिल्म के लिए दिया गया है। वहीं, रानी मुखर्जी को साल 2023 में आई उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ashutosh Gowariker: जब आशुतोष से पूछा गया कि लगान के बाद वो कहां गायब हो गए, तो डायरेक्टर ने दिया ये जवाब #Entertainment #National #AshutoshGowariker #AshutoshGowarikerMovies #71thNationalAwards #SubahSamachar