आईआईटी ई-समिट: अशनीर ग्रोवर ने छात्रों को दी नसीहत, बोले- जीवन से दोगलेपन को निकाल देंगे तो ही सफल होंगे

जिस काम को करें, उसमें जी जान लगा दें। काम एक नंबर होना चाहिए, अगर ऐसा जुनून हो तो ही आगे आएं नहीं तो चुप बैठें। जीवन से दोगलेपन को निकाल देंगे तो ही सफल होंगे। अपने जिस बेबाक अंदाज के लिए भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर मशहूर हैं, उसी अंदाज में उन्होंने आईआईटी कानपुर के छात्रों से संवाद किया। आईआईटी में चल रहे ई-समिट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशनीर ग्रोवर ने कहा कि स्टार्टअप में केवल नंबर बोलते हैं। आपका स्टार्टअप आगे बढ़ेगा या नहीं यह शुरुआत में ही पता चल जाता है। भारत पे की शुरुआत के एक महीने बाद ही 40 गुना ग्राहक बढ़ गए थे। अपने तीसरे यूनिकार्न की ओर बढ़ रहे अशनीर ने कहा कि लोग खुद से उतनी उम्मीद नहीं रखते हैं, जितनी दूसरों से रखते हैं। वही उम्मीद खुद से रखना शुरू कर देंगे, तो जीवन में कुछ कर सकेंगे। अशनीर कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप में बड़ा बूम आया, जो धीरे-धीरे बढ़ा, निवेशक भी मिलें। अब इसमें थोड़े समय के लिए ठहराव आएगा। हो सकता है कि युवाओं को थोड़ा मुश्किल समय का सामना करना पड़े, लेकिन फिर स्थितियां सामान्य होंगी। जहां कर्मचारी मारें सुट्टा, वहां भी जाएं अपनी कंपनी की सही स्थिति जाननी हो तो कभी-कभी उस जगह भी जाएं, जहां आपके कर्मचारी सुट्टा मारने या चाय पीने जाते हों। वहां आपको आपकी कंपनी की वास्तविक स्थिति पता चल सकेेगी। युवा उद्यमी ने जब पूछा कि उनके कर्मचारी टिकते नहीं हैं, तो अशनीर ने कहा कि स्टार्टअप पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आईआईटी ई-समिट: अशनीर ग्रोवर ने छात्रों को दी नसीहत, बोले- जीवन से दोगलेपन को निकाल देंगे तो ही सफल होंगे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #IitE-summit #AshneerGrover #SubahSamachar