Asha Bhosle: उतार-चढ़ावों से भरा रहा जीवन, जानिए आशा भोसले के करियर और निजी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से
50 के दशक से शुरू हुआ आशा भोसले का सिंगिंग करियर आज भी जारी है। पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर जन्मी आशा भोसले आज संगीत की दुनिया का ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बड़ी बहन लता मंगेशकर के पद्चिन्हों पर चलते हुए वह भी संगीत की दुनिया में आईं, लेकिन आगे चलकर बड़ी बहन से ही रिश्ते बिगड़ गए। एक तरफ आशा भोसले ने बॉलीवुड में बेहतरीन गीत गाए, अपने लिए अलग नाम बनाया, वहीं उनका निजी जीवन तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा। जानिए, आशाभोसले के जन्मदिन (8 सितंबर 1933) पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। कम उम्र में संगीत की दुनिया में रखा कदम आशा भोसले जब नौ साल की थी तो अचानक पिता का निधन हो गया। बड़ी बहन लता मंगेशकर और परिवार के साथ आशा पुणे से मुंबई आईं। दोनों बहनों ने फिल्मों में गाना शुरू किया। आशा भोसले ने पहला गीत मराठी फिल्म 'माझा बाल' (1943) में गाया था। बॉलीवुड फिल्म चुनरिया (1948) में सावन आया नाम का गीत उन्होंने गाया। तब से लेकर अब तक आशा भोसले संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं। 16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के सेक्रेटरी से की शादी लता मंगेशकर और आशा भोसले अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। अचानक 16 साल की उम्र में आशा भोसले ने लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से प्रेम विवाह कर लिया। गणपत राव आशा से 20 साल बड़े थे। इस रिश्ते को लता मंगेशकर और उनके परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इस वजह से आशा और लता मंगेशकर के रिश्ते में दूरी भी आई, जो एक लंबे वक्त तक बनी रही। आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में कहा था, पति का परिवार रूढ़िवादी था, वह एक सिंगिंग स्टार को स्वीकार नहीं कर सका। जब मैं अपने छोटे बेटे आनंद को जन्म देने वाली थी तो परिवार ने मायके वापस लौट जाने को कहा। आशा भोसले और गणपत राव की शादी नहीं चली, 11 साल बाद ये अलग हो गए। गणपत राव से आशा भोसले को तीन बच्चे हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 23:55 IST
Asha Bhosle: उतार-चढ़ावों से भरा रहा जीवन, जानिए आशा भोसले के करियर और निजी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #National #AshaBhosle #AshaBhosleBirthday #AshaBhosleCareer #AshaBhoslePersonalLife #SubahSamachar