ASEAN: आसियान में शामिल होने मलयेशिया पहुंचे राजनाथ सिंह, कई देशों के रक्षा मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों की अपनी यात्रा पर मलयेशिया पहुंच गए हैं। जहां वो 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री अगले दो दिनों तक कई देशों के रक्षा मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री सिंह मलयेशिया के सुबांग एयरबेस पर उतरे। दरअसल, भारत की रक्षा नीति अब इंडो-पैसिफिक पर फोकस कर रही है। इसी रणनीति के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार (30 अक्तूबर) को मलेशिया पहुंचे, जहां वो आने वाले दो दिनों तक कई देशों के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात कर संवाद करेंगे। रक्षा मंत्री का यह दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को और तेज करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। Raksha Mantri Shri @rajnathsingh landed at Subang Airbase in Malaysia. He is on a two day visit to Kuala Lumpur to participate in ASEAN Defence Ministers Meeting - Plus (ADMM-Plus) being held in Malaysia. pic.twitter.com/jHWC5wBodn — रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 30, 2025 बता दें किएक्ट ईस्ट पॉलिसी भारत सरकार की एक कूटनीतिक रणनीति है, जिसका उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:11 IST
ASEAN: आसियान में शामिल होने मलयेशिया पहुंचे राजनाथ सिंह, कई देशों के रक्षा मंत्रियों से करेंगे मुलाकात #World #Asean #RajnathSingh #DefenseMinisterRajnathSingh #Malaysia #AseanDefenseMinistersMeet #आसियानरक्षामंत्रीबैठक #रक्षामंत्री #राजनाथसिंह #मलयेशिया #SubahSamachar
