Hamirpur (Himachal) News: गर्मी बढ़ते ही पेट दर्द, बुखार और दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा
हमीरपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की मेडिसन ओपीडी में बुखार के अलावा पेट दर्द, दस्त, उल्टी, खांसी से पीड़ित मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। रोजाना ऐसे मरीजों की संख्या 50 से अस्सी के बीच पहुंच रही है। हालांकि सामान्य दिनों में यह संख्या 40 से 50 तक ही रहती है। धूप और गर्मी की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। कई लोग पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण यह समस्या बन रही है। धूप में कार्य करने वाले लोगों की हालत ज्यादा खराब है।धूप से आने के बाद ठंडा पानी पीने से लोगों को पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, कमजोरी की समस्या हो जाती है। मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ सुभाष चंद्र ने कहा कि तेज धूप की वजह से लोगों की सेहत प्रभावित होती है। अधिकतर मरीज पेट दर्द, दस्त, उल्टी से पीड़ित मिल रहे हैं। इस मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लापरवाही खतरनाक हो सकती है।यह बरते सावधानियांअधिक से अधिक पानी पीएं।धूप में निकलते समय चश्मे व छाते का प्रयोग करें।घर में बने पेय पदार्थों लस्सी, नींबू इत्यादि का प्रयोग करें।ओआरएस घोल का सेवन करें।रसीले मौसमी फलों को भोजन में शामिल करें।अवकाश के बाद काफी संख्या में पहुंचे मरीजवहीं रविवार को अवकाश के बाद काफी संख्या में मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में इजाफा होता गया। दोपहर 12:30 तक करीब 900 ओपीडी पर्ची बनाई जा चुकी थी। इसके अलावा पुरानी पर्ची पर भी मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 16:46 IST
Hamirpur (Himachal) News: गर्मी बढ़ते ही पेट दर्द, बुखार और दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar