Rahul Gandhi: कांग्रेस ने ट्वीट में किया सावरकर का जिक्र, रिजिजू बोले- महान शख्सियत का अपमान न करें
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं, महान व्यक्तित्व का अपमान न करें। उनकी प्रतिक्रिया कांग्रेस के उस ट्वीट पर आई, जिसमें पार्टी ने वीर सावरकर का जिक्र किया था। यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi:राहुल ने विस्तृत जवाब के लिए दिल्ली पुलिस से 10 दिन का समय मांगा, अचानक कार्रवाई पर उठाए सवाल इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनकी महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर की गई टिप्पणी पर पूछताछ करने बीते दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची थी। इस घटना पर कांग्रेस ने रविवार को सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है। पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी से उनके आवास पर पूछताछ की थी। राहुल ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कहा था कि मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने उनसे पीड़ितों की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए उनके बारे में जानकारी देने को कहा था, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह भी पढ़ें-Mission 2024:जयराम रमेश बोले- कांग्रेस के बिना विपक्षी मोर्चा संभव नहीं, फिलहाल फोकस विधानसभा चुनावों पर राहुल ने भेजा प्रारंभिक जवाब इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस को प्रारंभिक जवाब दिया। राहुल ने चार पेज , 10 पॉइंट में दिल्ली पुलिस को अपना जवाब दिया है। अपने जवाब में राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई को अभूतपूर्व बताया है और आरोप लगाया कि अदाणी मामले को उठाने के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। अपने प्रारंभिक जवाब में राहुल गांधी ने उनके भाषण के 45 दिन बाद पुलिस कार्रवाई और उसकी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का विस्तृत जवाब देने के लिए 8-10 दिन का समय मांगा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी राहुल गांधी से पूछताछ की जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:44 IST
Rahul Gandhi: कांग्रेस ने ट्वीट में किया सावरकर का जिक्र, रिजिजू बोले- महान शख्सियत का अपमान न करें #IndiaNews #National #RahulGandhi #KirenRijiju #DelhiPolice #VeerSavarkar #BharatJodoYatra #Congress #SubahSamachar