Bharat Jodo Yatra: यात्रा में शामिल हुए अटल बिहारी के करीबी एएस दौलत, राहुल के हाथ में हाथ डाले आए नजर

राहुल गांधी को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे एएस दौलत का साथ मिला है। एएस दौलत आज यात्रा में शामिल हुए और राहुल के हाथ में हाथ डाल चले। एएस दौलत आईबी के स्पेशल डायरेक्टर और रॉ के सचिव रह चुके हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पर 'कश्मीरः द वाजपेयी ईयर्स' नाम से किताब भी लिखी है। प्रियंका ने बताया राहुल को क्यों नहीं लगती ठंड भारत जोड़ो यात्रा के पड़ाव के लिए बने मंच से प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया। प्रियंका ने मंच से राहुल की ओर देखते हुए कहा, मेरे बड़े भाई इधर देखो.. सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। तुम एक योद्धा हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये खर्च कर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की। लेकिन राहुल एक योद्धा हैं और वह सच के पथ से नहीं डिगेंगे। प्रियंका ने ये भी कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती क्योंकि उन्होंने सच की चादर ओढ़ रखी है। प्रियंका ने ये भी कहा कि अंबानी-अडानी ने करोड़ों रुपये खर्च कर नेताओं को, मीडिया हाउस को खरीद लिया लेकिन तुम्हें नहीं खरीद सके न खरीद पाएंगे। उधर, लोनी में बने मंच पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार, मैं छोटे से खाबरी गांव से निकलकर आया हूं। आज हम देश के वरिष्ठ नेताओं को याद कर रहे हैं। पार्टी ने अनुसूचित जाति से मुझे जिम्मेदारी दी है। ज्यादा भीड़ से हुई धक्का-मुक्की भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने से काफी धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस अधिकारी लगातार मैनेजमेंट करने में जुटे हैं। राहुल से मिलने के लिए उमड़ी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ महिला कार्यकर्ताओं को चोट आ गई। यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की बदसलूकी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। इसी बीच राहुल ने एक छात्रा के साथ बातचीत की जो उनके स्वागत के लिए खड़ी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: यात्रा में शामिल हुए अटल बिहारी के करीबी एएस दौलत, राहुल के हाथ में हाथ डाले आए नजर #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadHindiNews #BharatJodoYatraInGhaziabad #BharatJodoYatraInUp #RahulGandhi #AsDaulat #AtalBihariVajpayee #SubahSamachar