Arunachal Pradesh: प्रदेशभर में बारिश-हिमपात, म्योदिया दर्रे पर नहीं आने की सलाह

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ हिमपात हो रहा है। करीब छह जिलों में भारी हिमपात होने की खबर है। राज्य के कई हिस्सों में सड़कें बर्फ से ढकी हुई हैं। इसलिए राज्य प्रशासन ने पर्यटकों के म्योदिया पास (दर्रे) की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। निचले दिबांग घाटी के जिलाधिकारी सौम्या सौरव ने एक नोटिस जारी कर असम समेत देश के अन्य राज्यों के पर्यटकों को भारी बारिश और भारी बर्फबारी को देखते हुए म्योदिया दर्रा न आने की सलाह दी है। जिलाधिकारी सौरव ने अधिसूचना में कहा है कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण म्योदिया दर्रे की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जब तक असम से सड़क संपर्क चालू नहीं हो जाता, तब तक म्योदिया दर्रे की यात्रा से पर्यटकों को बचना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Arunachal Pradesh: प्रदेशभर में बारिश-हिमपात, म्योदिया दर्रे पर नहीं आने की सलाह #IndiaNews #National #ArunachalPradesh #Itanagar #Snowfall #Weather #MayodiaPass #SubahSamachar