एआरटीओ दफ्तर का स्टिंग: डीएल शुल्क एक हजार, बिचौलिए वसूल रहे चार हजार रुपये; सक्रिय रहते हैं 22 दलाल
भैया कुछ कम ले लीजिए, तीन हजार के करीब..चार हजार रुपये बहुत ज्यादा है। एआरटीओ कार्यालय में आम आदमी बनकर डीएल बनवाने पहुंचे रिपोर्टर के परिसर में घूसते ही बिचौलिया घेर लेता है। युवक के कम पैसे लेने की बात पर वह बताता है कि 35 से 36 सौ में तो सारा काम होता है। उसे तो केवल चार सौ रुपये मिल पाएंगे। करीब दो से ढाई मिनट की बातचीत में बिचौलिया उसे यह समझाने का प्रयास करता है कि किस तरह से आप भदोही रहे या कहीं और, आपका डीएल घर बैठे ही बन जाएगा। आपको किसी भी तरह का कोई टेस्ट भी नहीं देना होगा। जिले के एआरटीओ कार्यालय में इस तरह का खूब खेल चल रहा है। यहां हर समय 22 से 25 बिचौलिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। परिसर में घूसते ही बिचौलिए घेर लेते हैं। डीएल, वाहन का फिटनेश समेत कोई कार्य हो, उन्हें पैसा दीजिए और बिना टेस्ट दिए ही प्रक्रिया पूरी कराने की गारंटी भी लेते हैं। यहां के बिचौलिओं का तार जौनपुर एआरटीओ कार्यालय तक जुड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 21:09 IST
एआरटीओ दफ्तर का स्टिंग: डीएल शुल्क एक हजार, बिचौलिए वसूल रहे चार हजार रुपये; सक्रिय रहते हैं 22 दलाल #CityStates #Bhadohi #Varanasi #Brokers #RtoBhadohi #BhadohiPolice #BhadohiNews #SubahSamachar