Shri Shyam Mahotsav: काशी में कोलकाता के कारीगर सजाएंगे श्याम प्रभु की झांकी, जयपुर के गायक सुनाएंगे भजन

श्याम प्रभु का 42वां श्रीश्याम महोत्सव आगामी नौ नवंबर को मनाया जाएगा। कोलकाता के कारीगर और जयपुर आदि शहरों के गायक श्याम प्रभु का शृंगार करेंगे। देसी-विदेशी फूलों से प्रभु की झांकी सजेगी। 501 भक्त सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करेंगे। प्रभु को 56 भोग लगेगा। प्रभु की आरती उतारी जाएगी। लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, संयोजक महेश चौधरी और मंत्री अमित शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मारवाड़ी समाज भवन में सुबह सात बजे से संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक से श्याम महोत्सव शुरू होगा। आचार्य संजय हजारी, श्याम मनोहर लोहिया कौशल जालान के नेतृत्व में 501 भक्तों का दल सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेगा। दोपहर 12:30 बजे संस्था की कृतिका अग्रवाल, मंजू शर्मा, प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में समाज की महिला संगठनों की ओर से श्याम प्रभु का गजरा उत्सव, निशान महोत्सव मनाया जाएगा। जयपुर के प्रख्यात भजन गायक दादा कुमार नरेंद्र, नवीन शर्मा, क्रतिनेय शर्मा, रोहित शर्मा, भवानी चौहान, कोलकाता के धमाल किंग संजू शर्मा, फतेहाबाद के नरेश नरसी के अलावा स्थानीय भजन मंडली के कलाकार भजनों की अमृतवर्षा करेंगे। संचालन आकाशवाणी दिल्ली के उद्घोषक अशोक शर्मा करेंगे। शुभारंभ पर समाजसेवी राजेंद्र गोयनका, ओमप्रकाश मित्तल, विजय मोदी, अमित जैन, नवीन रुंगटा करेंगे। दोपहर में श्याम प्रभु को सवामणि का भोग लगाकर रात तक भक्तों में वितरण होगा। इस मौके पर पुरुषोत्तम जालान, मनोज जाजोदिया, मनीष गिनोडिया, महेश अग्रवाल, जीतू मोहल्ले, किशोर खंडेलवाल, सुरेश तुलस्यान आदि मौजूद रहे। संजीव अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रभु को सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा। कोलकाता से 10 से अधिक कारीगर आए हैं, जो विदेशी फूलों से सिंहासन तैयार कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shri Shyam Mahotsav: काशी में कोलकाता के कारीगर सजाएंगे श्याम प्रभु की झांकी, जयपुर के गायक सुनाएंगे भजन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #ShyamMahotsav #KhatuShyamJi #SubahSamachar