'इंडस्ट्री को पता है कि मैं कहीं नहीं जाने वाला', अरशद वारसी ने अपने करियर पर की बात, बोले- अब फर्क नहीं पड़ता
'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'जॉली एलएलबी' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में अपने हास्य किरदारों से पहचान बनाने वाले अरशद वारसी अब एक नई राह पर हैं। अपनी नयी फिल्म 'भागवत: चैप्टर वन राक्षस' में वह एक ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे। पेश हैं उनसे हुई खास बातचीज के प्रमुख अंश… 'भागवत चैप्टर वन' पर बोले अरशद इस फिल्म पर बात करते हुए अरशद वारसी साफ कहते हैं, मुझे थ्रिलर फिल्में बहुत पसंद हैं। यकीन मानिए, ये स्क्रिप्ट मुझे सच में बहुत पसंद आयी। आमतौर पर फिल्मों में एक अच्छा आदमी होता है और एक बुरा, फिर आखिर में वो बुरा पकड़ा जाता है और कहानी खत्म। लेकिन असल जिन्दगी में कहानी यहीं खत्म नहीं होती। असली लड़ाई तो उसके बाद शुरू होती है, जब केस चलता है, सबूत जुटाने पड़ते हैं और सच्चाई साबित करनी होती है। इस फिल्म में मुझे ये बात बहुत दिलचस्प लगी कि मेरा किरदार एक ऐसे अपराधी के पीछे है जो इतना चालाक है कि कोई सुराग नहीं छोड़ता। उसे पकड़ना लगभग नामुमकिन है। जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि यह फिल्म वाकई कुछ अलग है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 14:33 IST
'इंडस्ट्री को पता है कि मैं कहीं नहीं जाने वाला', अरशद वारसी ने अपने करियर पर की बात, बोले- अब फर्क नहीं पड़ता #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #ArshadWarsi #ArshadWarsiInterview #BhagvatChapter1 #ArshadWarsiExclusive #ArshadWarsiNewMovie #ArshadWarsiCareer #SubahSamachar
