Prayagraj : सेना ने रोकवा दिया संगम क्षेत्र में हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण, समय पर काम पूरा होने पर संकट
संगम क्षेत्र में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से 36 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर के दूसरे चरण का निर्माण सेना के अधिकारियों ने रोक दिया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित सड़कों और रेलवे के निर्माण कार्य भी रोक दिए गए हैं। हनुमान कॉरिडोर का निर्माण महाकुंभ के पहले शुरू हुआ था। इसमें तय हुआ था कि कॉरिडोर निर्माण के लिए सेना को जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। लेकिन, कतिपय कारणों से सेना को अब तक जमीन नहीं दी जा सकी है। प्रथम फेज में बाउंड्री, किचन, पुजारी कक्ष, सुरक्षा का निर्माण जोधपुर के पिंक स्टोन से तो हो गया। वहीं दूसरी फेज में गर्भगृह में महत्वपूर्ण कार्य के अलावा , श्रद्धालुओं के आने-जाने के स्थान को और चौड़ा करने, मंदिर में क्लार्क रूम, पूजा- अर्चना के लिए स्थान, मेडिटेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना है। एमओयू होने के बावजूद निर्माण रोके जाने से समय पर काम पूरा होने को लेकर संकट पैदा हो गया है। वैसे भी बाढ़ से पहले पीडीए को निर्माण पूर्ण कराने का शासन ने निर्देश दिया है। सूत्रों की मानें तो लोक निर्माण विभाग और रेलवे की ओर से भी जिन निर्माण कार्यो के लिए टेंडर हुए हैं उसे भी सेना ने रोक दिया है। हनुमान मंदिर कॉरिडोर प्रथम फेज का निर्माण हो चुका है। द्वितीय फेज का निर्माण सेना के अधिकारियों ने मौखिक रूप से रोकवा दिया है। सेना के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। - डा. अमित पाल शर्मा, उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण भूमि की वजह से सेना के अधिकारियों ने काम रोकने को कहा है। सेना को जमीन के बदले प्रशासन की ओर से दूसरी जगह जमीन देनी थी। महाकुंभ के बाद भी अभी जमीन हस्तांतरित नहीं हो सकी है। - अमित मिश्रा , रक्षा संपदा अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:23 IST
Prayagraj : सेना ने रोकवा दिया संगम क्षेत्र में हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण, समय पर काम पूरा होने पर संकट #CityStates #Prayagraj #HanumanMandirCorridorPrayagraj #ShriBadeHanumanMandirPrayagraj #LeteHanumanMandirPrayagraj #SubahSamachar