Mathura News: गेस्ट हाउस में हथियारों से लैस बदमाशों का धावा, संचालक को पीटा; मुकदमा हुआ दर्ज
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा स्थित ठाकुर जी धाम गेस्ट हाउस में बदमाशों ने जमकर बवाल काटा। पांच आरोपियों ने गेस्ट हाउस में घुसकर संचालक के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की। इसमें गेस्ट हाउस संचालक समेत तीन लोग हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना जैंत में प्राथमिकी दर्ज कराई। गेस्ट हाउस संचालक पंकज निवासी फलैदा, गौतमबुद्धनगर निवासी अपने पार्टनर अशोक के साथ छटीकरा में ठाकुर जी धाम नाम से गेस्ट हाउस चलाते हैं। आरोप है कि मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे अशोक, राहुल उर्फ लाला, कन्हैया उर्फ काना, रतन और कमल लाठी-डंडों के साथ गेस्ट हाउस में घुस आए। पंकज ने बताया कि हमलावर उनके कर्मचारी राधे को तलाश रहे थे। जब उन्हें बताया गया कि राधे वहां नहीं है, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने एकजुट होकर पंकज पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पार्टनर अशोक और रामगोपाल शर्मा को भी पीटा। शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के अन्य गेस्ट हाउस संचालक मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी अशोक की उनके कर्मचारी राधे से रंजिश है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, पीड़ितों ने थाने में शिकायत देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 02:20 IST
Mathura News: गेस्ट हाउस में हथियारों से लैस बदमाशों का धावा, संचालक को पीटा; मुकदमा हुआ दर्ज #CityStates #Crime #Mathura #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #मथुरा #मथुरासमाचार #मथुरान्यूजअपडेट #SubahSamachar
