Rishikesh News: हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी पर किया हमला, लहूलुहाल कर 26 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी

- हथियारों से लैस बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी से 26 हजार और सोने की चेन लूटी- पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कीसंवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेश। हीरालाल मार्ग पर शनिवार रात हथियारों से लैस बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी जेब से 26 हजार रुपये नकदी और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है पुलिस के मुताबिक रेलवे रोड स्थित मोबाइल दुकान संचालक धीरज अरोड़ा शनिवार रात 9:30 बजे दुकान बंद कर हीरालाल मार्ग होते हुए ढालवाला स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान 10–15 बदमाशों ने मार्ग पर अचानक उन्हें घेरकर हाथापाई शुरू कर दी। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। व्यापारी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमले के बाद आरोपी उनकी जेब में रखी 26 हजार नकदी और सोने की चेन छीनकर मौके से भाग गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनके सिर पर कई टांके आए हैं। पीड़ित ने इस बारे में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी पर किया हमला, लहूलुहाल कर 26 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar