Kurukshetra News: अरमन सिंह बडतौली बने भारतीय किसान यूनियन के छात्र विंग के ब्लाक प्रधान
लाडवा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ब्लाक लाडवा की बैठक शनिवार को लाडवा के किसान विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण कलालमाजरा द्वारा की गई। बैठक में आईटी इंचार्ज योगेश खुब्बड़ गुढ़ा मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में यूनियन के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाकियू की छात्र विंग की नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से अरमन सिंह बडतौली को छात्र विंग का ब्लाक प्रधान, मनीष गुढ़ा को ब्लाक उप प्रधान, मांशू सैनी ध्यांगला को खजांची, चरण सैनी पटाकमाजरा को कानूनी सलाहकार, हैप्पी जोगी जैनपुर जाटान को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा जगविंद्र जैनपुर को ब्लाक का उप प्रधान बनाया गया। कार्यकारिणी गठित करने के बाद योगेश खुब्बड़ ने कहा कि छात्र विंग कमेटी बनने से छात्रों में किसानों के मुद्दों के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसानों के हकों के प्रति जागरूकता बढ़े इसके लिए छात्र विंग को यूनियन में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने युवा शक्ति को किसानों के हकों के प्रति बढ़चढ कर भाग लेने की बात कहीं। इस अवसर पर पप्पल गुंदियाना, जिला यमुनानगर छात्र विंग अध्यक्ष तुषार गुंदियाना, लाडवा ब्लाक प्रधान कंवरपाल डुडा, पिपली ब्लाक प्रधान अमरीक गादली, ब्लाक युवा प्रधान नवीन सूरा, जंगशेर जैनपुर, भीम सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 03:52 IST
Kurukshetra News: अरमन सिंह बडतौली बने भारतीय किसान यूनियन के छात्र विंग के ब्लाक प्रधान #ArmanSinghBadtauliBecameTheBlockHeadOfTheStudentWingOfBharatiyaKisanUnion #SubahSamachar