Arjun Bijlani: पत्नी से तलाक ले रहे हैं अर्जुन? बिग बॉस 19 में एंट्री! इन अटकलों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर आज रविवार से शुरू हो रहे रियलटी शो 'बिग बॉस 19' में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अभिनेता अपनी पत्नी नेहा स्वामी से तलाक ले रहे हैं। अब टीवी अभिनेता ने इन सभी कयासों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं क्या बोले अर्जुन बिजलानी। पत्नी संग शेयर किया वीडियो अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों की कई तस्वीरें दिखाई पड़ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, पिछले वीडियो में मैंने जो भी कहा, उसके कुछ मायने थे। लेकिन मैंने कहा कि अटकलें मत लगाएं, इसलिए मैं यह स्पष्ट कर दूं कि न तो मैं बिग बॉस में आ रहा हूं और न ही तलाक ले रहा हूं। बस आपको बताने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि वह सोमवार को इस पर एक अपडेट दूंगा। अब फिर से नेटिजंस के मन में कई सवाल उठने लगे हैं। यह खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:देसी छोरी और विदेशी गोरी करेंगे दर्शकों का दिल चोरी, 'बिग बॉस' में जलवा दिखाएगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस View this post on Instagram A post shared by Arjun Bijlani ⚫️ (@arjunbijlani) आखिर किस बात पर उड़ी ये अफवाहें आपको बताते चलें कि अर्जुन बिजलानी के बारे में ये अफवाहों का दौर उस समय शुरू हुआ, जब अभिनेता ने दो दिन पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, जब भी मेरे जीवन में कुछ होता है, मैं हमेशा आपके साथ साझा करता हूं। मैंने सोचा कि मैं इसे आपके साथ साझा करूंगा, क्योंकि अभी बहुत कुछ चल रहा है। आप सभी जानते हैं कि मेरा परिवार मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है, खास तौर से मेरी पत्नी और बच्चे। वे हमेशा मेरे उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं। लेकिन, परिस्थितियों के कारण, मुझे एक अलग रास्ता अपनाना होगा और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगा। इसी के बाद से ये अफवाहें शुरू हुई। हालांकि अब अभिनेता ने सभी को निराधार बताया। View this post on Instagram A post shared by Arjun Bijlani ⚫️ (@arjunbijlani) बिग बॉस 19 में नहीं आएंगे नजर आज 24 अगस्त से सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 शुरू हो रहा है। इसे लेकर सारे प्रतियोगियों का नाम आज सामने आ जाएंगे। हालांकि, अर्जुन बिजलानी ने शो में शामिल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:20 IST
Arjun Bijlani: पत्नी से तलाक ले रहे हैं अर्जुन? बिग बॉस 19 में एंट्री! इन अटकलों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी #Entertainment #National #ArjunBijlani #BiggBoss19 #ArjunBijlaniWife #ArjunBijlaniCrypticPost #ArjunBijlaniDivorceWithWife #SubahSamachar