Hamirpur (Himachal) News: अंडर-19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम

हमीरपुर। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में गुरुग्राम संभाग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वीरवार को खेल मैदान अणु में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न विद्यालयों से 127 खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नन्हे कलाकारों ने स्वागत गीत, एरोबिक डांस और पहाड़ी नाटी सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में 100 से 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं करवाई जाएंगी। प्रतियोगिता के पहले दिन क्रॉस कंट्री में कशिश प्रथम, स्वारांजलि द्वितीय और नर्गिस तृतीय, अंडर-17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रिधिमा धीमान प्रथम, हीना द्वितीय और तनवी तृतीय, अंडर-19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम, तान्या द्वितीय और जाह्नवी कंवर तृतीय और अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, तनवी द्वितीय और नूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अंडर-19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar