UP: बरेली में आरिफ का शोरूम जमींदोज... दो दिन चली कार्रवाई; तस्वीरों में देखें कैसे गिरी तीन मंजिला इमारत
बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ के तीन मंजिला अवैध शोरूम को ढहाने में प्रशासन को दो दिन लगे। शनिवार को छह घंटे तक बुलडोजर गरजे, पर इमारत को टस से मस न कर सके। फिर रविवार को 5:20 घंटे तक पोकलेन मशीनों ने मशक्कत की। तब कामयाबी मिली। इस कार्रवाई के दौरान हाईटेंशन बिजली लाइन का खंभा टूटने से देर रात तक इलाके की आपूर्ति बाधित रही। फ्लोरा गार्डेन परिसर में वैध जमीन पर मोहम्मद आरिफ ने तीन मंजिला अवैध शोरूम बना रखा था। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि भवन बनाने से पहले उसने प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया था। इस लिहाज से बिल्डिंग अवैध थी। जगतपुर मार्ग पर अवैध जमीन पर आरिफ ने नक्शा पास कराए बिना 16 दुकानों की दो मंजिला मार्केट खड़ी की थी। इसी कारण दोनों व्यावसायिक भवनों को ध्वस्त कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
UP: बरेली में आरिफ का शोरूम जमींदोज... दो दिन चली कार्रवाई; तस्वीरों में देखें कैसे गिरी तीन मंजिला इमारत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BulldozerAction #ShowroomDemolished #Bda #SubahSamachar
