Messi-Suarez: मुंबई रैंप वॉक में साथ चलेंगे मेसी-सुआरेज, विश्व कप की यादगार चीजें नीलामी के लिए मांगी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इस महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। मेसी इस दौरान धर्मार्थ कार्य के लिए मुंबई में रैंप वॉक करेंगे। उनके साथ जोड़ीदार लुइ सुआरेज भी इसमें हिस्सा लेंगे। रैंप वॉक के आयोजकों ने उनसे 2022 फीफा विश्व कप जीत की कुछ खास यादगार चीजें नीलामी के लिए लाने को कहा है। जी.ओ.ए.टी. इंडिया टूर 2025 के प्रमोटेर सतादरू दत्ता ने मंगलवार को बताया कि मेसी, सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डि पॉल 14 दिसंबर की रात 45 मिनट के फैशन से जुड़े शो में हिस्सा लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Messi-Suarez: मुंबई रैंप वॉक में साथ चलेंगे मेसी-सुआरेज, विश्व कप की यादगार चीजें नीलामी के लिए मांगी #Football #National #ArgentineFootballIcon #LionelMessi #Mumbai #LuisSuarez #MessiIndiaTour #SubahSamachar