केंद्र का राज्यों को निर्देश: गुजरात से दिल्ली तक अरावली क्षेत्र में खनन के लिए नए पट्टे पर पूर्ण प्रतिबंध

पर्यावरण से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर केंद्र सरकार ने राज्यों को नए सिरे से निर्देश दिए हैं। अरावली पर्वत श्रृंखला में खनन का पट्टा दिए जाने के मामले में दिए गए इस निर्देश के मुताबिक राज्य गुजरात से दिल्ली तक फैली अरावली पर्वतमाला में खनन के लिए नई लीज नहीं दी जा सकेगी। यानी अब पर्यावरण के लिहाज से इस अत्यंत संवेदनशील इलाके में खनन के नए पट्टे जारी करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि बीते नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यों को पहले भी आगाह किया था। अब आज यानी 24 दिसंबर को जारी निर्देशों के बाद राज्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। ये भी पढ़ें-अरावली की पहाड़ियां क्यों चर्चा में: एक 'प्रस्ताव' से मची हलचल, कैसे अभियान बना इसके संरक्षण का मुद्दा संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



केंद्र का राज्यों को निर्देश: गुजरात से दिल्ली तक अरावली क्षेत्र में खनन के लिए नए पट्टे पर पूर्ण प्रतिबंध #IndiaNews #National #SubahSamachar