अरासन का प्रोमो रिलीज, सिलंबरासन का डबल धमाका, दिखी मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर से भरी कहानी
सिलंबरासन 'अरासन' के प्रोमो में डबल रोल में नजर आए। एक किरदार सीधा-साधा, वहीं दूसरा किरदार एक किलर का है। साथ ही प्रोमो में कोर्ट रूम ड्रामा भी है। किलर वाले सीन में सिलंबरासन अपने अभिनय से चौंका देते हैं। विस्तार से जानिए फिल्म 'अरासन' के प्रोमो में क्या कुछ खास है कोर्ट से शुरू होती है कहानी फिल्म अरासन के प्रोमो में सिलंबरासन का किरदार कोर्ट के बाहर खड़ा होकर, दो लोगों को इंटरव्यू दे रहा है। सिलंबरासन के किरदार पर कई मर्डर का केस चल रहा है। बाद में वह कोर्ट अंदर जाकर मना कर देता है कि उनसे कोई मर्डर नहीं किया। जबकि जज कहती है कि लोगों ने उसे देखा है। ऐसे में सिलंबरासन का किरदार कहता है कि सब झूठ बोल रहे हैं। आगे किलर की खतरनाक एंट्री सिलंबरासन का किरदार कोर्ट में कहता है कि उसे फंसाया जा रहा है। तभी फ्लैशबैक में किलर की खतरनाक एंटी दिखाई जाती है। खून से सना एक शख्स हाथ में एक हथियार लिए आगे बढ़ा रहा है। यह किरदार भी सिलंबरासन ने ही निभाया है। लोग शोर मचाते हैं कि उनके इलाके में घुसकर किसने उनके सरदार को मार दिया। इसके बाद वही हत्यारा गुस्से में खड़ा होता और शोर मचाने वाले लोगों के सामने आकर खड़ा होता है। ये खबर भी पढ़ें:बाइसन एक्स रिव्यू:ध्रुव विक्रम के अभिनय ने दर्शकों को किया प्रभावित, बाइसन फिल्म देख बोले यूजर्स- शानदार कब रिलीज होगी फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन की इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है। प्रोमो में भी म्यूजिक फिल्म की कहानी में जान डाल रहा है। अभी फिल्म रिलीज की डेट सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह अरासन अगले साल ओणम पर रिलीज हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:12 IST
अरासन का प्रोमो रिलीज, सिलंबरासन का डबल धमाका, दिखी मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर से भरी कहानी #Entertainment #SouthCinema #National #ArasanOfficialPromo #ArasanOfficialPromoVideo #Silambarasan #SubahSamachar