ये मेरा भारत नहीं.. , अपने बयानों से लेकर हिंदी बोलने का विरोध करने तक, जानिए कब-कब विवादों में रहे रहमान
दिग्गज संगीतकार व सिंगर एआर रहमान इन दिनों अपने संगीत या गानों की वजह से नहीं, बल्कि अपने बयानों के चलते चर्चाओं में हैं। रहमान ने विक्की कौशल की छावा को जहां बांटने वाली फिल्म बताया। वहीं उनका कहना है कि बीते आठ साल से मैं यह महसूस कर रहा हूं कि इंडस्ट्री में टैलेंट के दम पर काम नहीं मिलता। म्यूजिक इंडस्ट्री की कमान ऐसे हाथों में है जो न तो क्रिएटिव हैं और ना ही क्रिएटिविटी को समझते हैं। धर्म भी कम काम करने का एक कारण है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में अब सांप्रदायिक भावना हावी हो रही है। अपने इन्हीं बयानों को लेकर एआर रहमान चर्चाओं में आ गए। इसके बाद इंडस्ट्री के तमाम लोगों की ओर से उनके बयानों पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। तो वहीं इसको लेकर अब सियासी पारा भी हाई हो गया है। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब एआर रहमान अपने बयानों के चलते विवादों में आए हों। इससे पहले भी वो कई बार विवादों में रह चुके हैं। जानते हैं कब-कब और क्यों विवादों में घिर चुके हैं एआर रहमान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:13 IST
ये मेरा भारत नहीं.. , अपने बयानों से लेकर हिंदी बोलने का विरोध करने तक, जानिए कब-कब विवादों में रहे रहमान #Entertainment #National #ArRahman #ArRahmanSongs #ArRahmanMusical #ArRahmanControversies #ArRahmanCommunalStatement #ArRahmanOnChhaava #ArRahmanDispute #ArRahmanHitSongs #SubahSamachar
