Meerut News: अपशिता और नव्या ने किया शानदार सोलो डांस

आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में हुआ इंटर स्कूल आर्ट टेक फ्यूजन तरंग 3.0 का आयोजन- फोटो भी संवाद न्यूज एजेंसीगंगानगर। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में इंटर स्कूल आर्ट टेक फ्यूजन तरंग 3.0 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सेमी क्लासिकल डांस, सोलो सिंगिंग, वेस्टर्न डांस, ग्रुप डांस , नॉन फायर कुकिंग आदि प्रतियोगिता हुईं। इसमें 182 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल, मुख्य अतिथि अतिरिक्त नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक मेरठ रत्न से सम्मानित तान्या सिंघल, संगीतकार सामर्थ डेविस, सिंगर रवि मोहन, संध्या पीयूष शर्मा, कोरियोग्राफर आशीष, दमनजीत कौर, डॉ. पवनेंद्र कुमार तिवारी रहे। डायरेक्टर डॉ पीके शर्मा, प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने आभार जताया।प्रतियोगिता में सोलो डांस सेमी क्लासिकल राउंड में आईआईएमटी की अपशिता गर्ग प्रथम रही। सोलो वेस्टर्न डांस में मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल नव्या जिंदल ने बाजी मारी। नॉन फायर कुकिंग में एमआईईटी की प्रख्या प्रथम स्थान पर रही। सोलो सिंगिंग में आईआईएमटी के लक्ष्य प्रथम रहे। डिजी पथ प्रतियोगिता में आईआईएमटी प्रथम रहा। बैंड परफॉर्मेंस में आईआईएमटी की टीम ने बाजी मारी। कला उत्सव नेचर आर्ट में आईआईएमटी के निवान प्रथम रहे। ज्योमैट्रिकल शेप प्रतियोगिता मेंराधा गोविंद के अपूर्व प्रथम स्थान पर रहे। स्पिरिचुअल हेरीटेज में आईआईएमटी के हर्ष ने पहला स्थान प्राप्त किया। डेकोरेटिव आइटम प्रतियोगिता में पीजीएम की यशिका प्रथम स्थान पर रही। वाद-वाद प्रतियोगिता में एमआईईटी के यशस्वी और दक्ष प्रथम रहे। पंजाबी फोक डांस में आईआईएमटी प्रथम स्थान पर रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अपशिता और नव्या ने किया शानदार सोलो डांस #ApshitaAndNavyaPerformedAWonderfulSoloDance #SubahSamachar