Meerut News: मेले के सफल आयोजन में सहयोग को सराहा
माता मरियम महोत्सव के सफल आयोजन पर चर्च में आभार बैठक का हुआ आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च में बीते दिनों संपन्न हुए माता मरियम महोत्सव के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के बाद चर्च प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को आभार बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों, स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया गया। चर्च प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठक में चर्च प्रबंधक फादर वलेरियन पिंटो ने कहा कि माता मरियम महोत्सव चर्च की आस्था का प्रमुख पर्व है। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं में मिले सहयोग को सराहा और सभी के प्रति कृतज्ञता जताई। फादर पिंटो ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की। आभार बैठक में सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि शांति एवं सद्भाव बनाए रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चर्च प्रबंधन को भी सराहनीय सहयोग और अनुशासित आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर समाजसेवी सूर्यदेव त्यागी, ऐनुदीन शाह, समर कुरैशी, शाहवेज अंसारी, मनोज कुमार, फादर मार्टिन रावत, फादर पीटर प्रकाश, ब्रदर सेवक गेब्रियल, सिस्टर क्रिस्टीना लुइस, सुहेल कुरैशी सहित कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:16 IST
Meerut News: मेले के सफल आयोजन में सहयोग को सराहा #AppreciatedForCooperationInSuccessfulOrganizationOfTheFair #SubahSamachar
