Al-Falah University: अल फलाह विवि में सत्यापन बिना नियुक्ति... कागजों में दिखाए डॉक्टर
पिछले साल लाल किला के पास आत्मघाती विस्फोट के बाद विवादों में आए अल फलाह विश्वविद्यालय का काला चिट्ठा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। विश्वविद्यालय ने न सिर्फ मेडिकल के छात्रों और उनके अभिभावकों से शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की, बल्कि मान्यता पाने के लिए नियामकों को भी गुमराह किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में फर्जी मरीज भर्ती किए और कागजों पर डॉक्टरों की नियुक्ति दिखाई। आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी जैसे कुछ स्टाफ भर्ती भी किए तो पुलिस से उनका सत्यापन नहीं कराया। अल फलाह विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज संचालित करने वाले अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट और अल फलाह समूह के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से धन शोधन मामले में दायर चार्जशीट में ये जानकारियां सामने आई हैं। ईडी ने विश्वविद्यालय की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। छात्रों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी ने सिद्दीकी को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:20 IST
Al-Falah University: अल फलाह विवि में सत्यापन बिना नियुक्ति... कागजों में दिखाए डॉक्टर #CityStates #DelhiNcr #Al-falahUniversity #DelhiBlast #SubahSamachar
