बलरामपुर-रामानुजगंज: शंकरगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंकसूची से नियुक्ति, चार महिलाओं पर एफआईआर

बलरामपुर-रामनुजगंज शंकरगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर फर्जी अंकसूची के आधार पर की गई भर्ती का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज के निर्देश पर शंकरगढ़ थाना पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम जारगीम निवासी गायत्री पति हेमंत कुमार ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की शिकायत कलेक्टर से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम शंकरगढ़ की संयुक्त जांच समिति ने आठ आंगनबाड़ी केंद्रों – बहेराटोली, जारगीम, कटहरपारा, महुआडीह, धाजापाठ, कोठली, डूमरपानी एवं बेलकोना की भर्ती प्रक्रिया की गहन जांच की। जांच में पाया गया कि अरमाना पति समसेर आलम निवासी ग्राम जारगीम, रीजवाना पति अमरूद्दीन ग्राम महुआडीह, प्रियंका यादव पति आशीष यादव निवासी ग्राम कोठली एवं सुशीला सिंह पति उमाशंकर ग्राम बेलकोना ने अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर/कुसमी की फर्जी कक्षा 8वीं की अंकसूची लगाकर चयन पाया था। जांच रिपोर्ट दिनांक 20 अगस्त 2025 में इस कृत्य को संगठित आपराधिक षड्यंत्र, कूटरचना एवं जालसाजी का गंभीर मामला बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गई। इसके बाद बबली यादव, प्रभारी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी ने शंकरगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर-रामानुजगंज: शंकरगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंकसूची से नियुक्ति, चार महिलाओं पर एफआईआर #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganjNews #Balrampur-ramanujganjHindiNews #Balrampur-ramanujganjLatestNews #SubahSamachar