Panchkula News: फसलाें के अवशेष न जलाने की अपील की
संवाद न्यूज एजेंसीगुरदासपुर। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविंदरजीत सिंह और एसएसपी आदित्य ने गांवों का दौरा कर किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों से फसलों के अवशेष न जलाने की अपील की। साथ ही उन्हें पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित किया। डीसी और एसएसपी गांव सोहल और सहारी पहुंचे। उन्होंने किसानों के साथ पराली प्रबंधन से संबंधित बातचीत की। डीसी ने कहा कि पिछले साल गांव सोहल में अवशेष जलाने की तीन घटनाएं सामने आई थी लेकिन इस साल किसानों ने पराली नहीं जलाई। गांव सोहल में स्टबल मैनेजमेंट के तहत पराली की गांठें बनाई जा रही जो अच्छा प्रयास है। पिछले साल अब तक जिले में 47 जलाने की घटनाएं हो चुकी थी लेकिन इस साल अब तक पांच घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर एसडीए मनजीत सिंह राजला, डाॅ. अमरीक सिंह, रणधीर ठाकुर मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी, डीएसपी कुलवंत संह, सरपंच बलजीत सिंह सोहल, सरपंच शरणजीत संह सहारी, दिलराज सिंह एडीओ, अरजिंदर सिंह संधू एईओ व दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:41 IST
Panchkula News: फसलाें के अवशेष न जलाने की अपील की #AppealedNotToBurnCropResidue #SubahSamachar