Panipat News: फिजूलखर्ची को रोकने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी समालखा। वैश्य एजुकेशन सोसाइटी की ओर से मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई जिसमें समाज को विवाह व शादी में फिजूलखर्ची रोकने की अपील की गई। वैश्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय संचालक पवन जिंदल ने कहा कि यह ऋषि-मुनियों व संत महात्माओं का देश है। वे मानवता को मानने वाले हैं। महाराजा अग्रसेन ने भी दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों को किसी एक विशेष समाज से जोड़ना गलत है, क्योंकि सभी महापुरुषों ने मानवता के उत्थान के लिए कार्य किया है। पवन जिंदल ने समाज को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जाति प्रथा से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम व समाज से विवाह-शादी में फिजूल खर्ची रोकने की अपील की। समारोह में वरिष्ठ नागरिक बिशंबर दास गोयल, रामेश्वर गर्ग व ओमप्रकाश और गोसेवक सुप्रिया जैन व सुगंधा जैन को सम्मानित किया गया। सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रवर्तक व अहिंसा का पुजारी बताया और कहा कि अग्रवाल समाज उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के अलावा रेवाड़ी के मीरपुर विश्वविद्यालय में अग्रसेन शोध पीठ स्थापित करने व महाराजा अग्रसेन को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इससे पहले वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के अधीनस्थ शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मौके पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका रजनी बरेजा, समालखा नगर परिषद चेयरमैन अशोक कुच्छल, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान सत्यवीर गुप्ता मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:20 IST
Panipat News: फिजूलखर्ची को रोकने की अपील #AppealToStopWastefulExpenditure #SubahSamachar