Noida News: सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की अपील
नोएडा। सेक्टर 63 में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सस्टेनेबल स्टील मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईआईएफए) के पदाधिकारियों ने कहा कि द्वितीयक इस्पात क्षेत्र भारत उत्पादन में 47 प्रतिशत योगदान देता है। यह 2030 तक इस्पात क्षमता लक्ष्य में अहम भूमिका निभाएगा। एआईआईएफए अध्यक्ष योगेश मंधानी ने कार्बन क्रेडिट लाभ और सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की अपील की। महासचिव कमल अग्रवाल ने स्क्रैप लेनदेन में जीएसटी अनुपालन को लेकर सुधार की मांग की। 19-20 सितंबर को मुंबई में होने वाले स्टीलैक्स-2025 सम्मेलन में इन मुद्दों पर मंथन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:26 IST
Read More:
Appeal to provide cheap renewable energy
Noida News: सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की अपील #AppealToProvideCheapRenewableEnergy #SubahSamachar