Anurag Thakur in Patna: पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर क्या-क्या बोले?

SIR प्रक्रिया को लेकर के बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि आगसे मत खोलो वरना जला देंगे इस पर बीजेपी से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों को आखिरकार SIR से पीड़ा क्या है. जहां एक और लोकतंत्र में मतदाता के वोट का हक यह सबसे बड़ी ताकत है गरीब और अमीर का एक बराबर हक है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. उनको मताअधिकार देने का भी प्रयास करते हैं. और जब इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करे तो उसके खिलाफ भी आवाज उठाते हैं. कोई बम फोड़ने का बात करता है लेकिन उनके बम बार-बार फुस हो जाते हैं. जैसे उनकी राजनीति फीस हो गई वैसे उनके हाइड्रोजन बम टाये टाय फिश हो गए. राहुल गांधी ने कहा कि 10% लोग ही सेना को चला रहे हैं उच्च जाति के इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो काम विदेशी ताकत से देश को तोड़ने का नहीं कर सकती वह कुछ राजनीतिक दल विशेष रूप से राहुल गांधी करते हैं. अगर भारत की सेनाओ पर जो हमारी सीमा को सुरक्षित रखता है देश के 140 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित रखते हैं. उनके कामकाज पर प्रश्न चीज खड़ा करते हैं. कभी एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान का भाषा बोलने का काम राजद कांग्रेस के नेता करते हैं. राहुल जी आप भारत की संस्कृति पर सवाल खड़ा करें करते हैं.आप छठी मैया का आशीर्वाद नहीं लिया लेकिन प्रधानमंत्री की छठ पर्व से क्या जुड़े इसकी पीड़ा राहुल गांधी जी को होती है. भारत की संस्कृति संविधान सेना का अपमान करने का सौगंध राहुल गांधी ने क्यों खाई है विपक्ष ऐसा काम क्यों करता है मेरा सवाल है. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो रिलीज किया है अररिया में पुल गिरने का और कह रहे हैं कि एक और पुल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव जी जो भ्रष्टाचारी नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग बेल पर हैं वह भ्रष्टाचार के चलते. जमीन के बदले जब हो चारा घोटाला हो या अन्य घोटाले हो लालू जी के परिवार और उन पर भ्रष्टाचार गंभीर आरोप लगे. पोस्टरो से लालू जी की फोटो हटाना इनको लगता है कि लालू जी के फोटो हटाने से लोगों के मन से लालू जी का भ्रष्टाचार भूल जाएंगे. राजद कांग्रेस की सत्ता मतलब गुंडइ रंगदारी और कट्टा. यह जब भी सत्ता में आते हैं तो कट्टे वाले को संरक्षण देते हैं और कट्टे के बल पर अपराध रंगदारी और फिरौती के बल पर पैसा कमाने का काम भी करते थे.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anurag Thakur in Patna: पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर क्या-क्या बोले? #CityStates #Bihar #Patna #AnuragThakur #MamataBanerjee #RahulGandhi #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025 #अनुरागठाकुर #ममताबनर्जी #राहुलगांधी #बिहारविधानसभाचुनाव2025 #बिहारचुनाव2025 #SubahSamachar