Kotdwar News: कुर्सी दौड़ में अनुराधा, रैंप वॉक में अनुराधा-अरनव की जोड़ी जीती
कोटद्वार। विकासखंड एकेश्वर में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं हुई। विभिन्न स्पर्धाओं में काफी रोमांच नजर आया।जनता इंटर कॉलेज सुराईडांग में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य बड़ेथ ख्यात सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बबीता नेगी ने किया। कुर्सी दौड़ में राप्रावि धरासू की अनुराधा ने प्रथम, राप्रावि थापला की सुनीता ने द्वितीय, राप्रावि अमोठा की नैन्सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रैंप वॉक में अरनव व सरिता, आराध्य व लवली, दीया व नीलम की जोड़ी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। लोकनृत्य में अरनव व सरिता, गुंजन व अनुराधा, ईशा व सुनीता, लोक गायन व नुक्कड़ नाटक में अटल उत्कृष्ट राइंका श्रीकोटखाल, राउप्रावि स्योली, राउप्रावि ड्यूल्ड क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।सर्वश्रेष्ठ एसएमसी में अटल उत्कृष्ट राइंका श्रीकोटखाल प्रथम, राउप्रावि स्योली द्वितीय व राइंका रीठाखाल तृतीय रहे। स्टाल संयोजन में अटल उत्कृष्ट राइंका श्रीकोटखाल प्रथम, राप्रावि सिमारखाल द्वितीय और राप्रावि भूमिया तृतीय रहे। बीआरसी समन्वयक यतेंद्र मोहन धस्माना, नोडल अधिकारी संजय रावत, ख्यात सिंह, बबीता देवी, कीर्तिका, हरपाल रावत, सुधीर रावत, लक्ष्मण नेगी, यशवंत रावत, शिल्पी, शैलेंद्र भंडारी, अरुणा पांथरी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:12 IST
Kotdwar News: कुर्सी दौड़ में अनुराधा, रैंप वॉक में अनुराधा-अरनव की जोड़ी जीती #AnuradhaWonTheChairRace #AndThePairOfAnuradhaAndArnavWonTheRampWalkCompetition. #SubahSamachar
